गंगापुर सिटी : सलेमपुर धुंधेश्वर रोड़ (Salempur Dhundeshwar Road) स्थित पंचकूई वाले बालाजी पर कलश यात्रा, गणेश पूजन के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया। ग्राम सलेमपुर, लालपुर, उमरी, चिरौली, बुचौलाई, ढाय, टोटोलाई, फजीतपुरा, जयसिंहपुरा, टटवाड़ा, मिलकपुरा, चूली, छारा, उधाड़मल बालाजी, मोतीपुरा, फिरासपुर, छोटी महूं, बड़ी महूँ, बड़ौदा, मिर्जापुर, मानपुर, खुंटला, बाढ़ स्टेशन माडा, हीरापुर, हबीपुर, हिंगोटिया गांवों जनसहयोग से बुधवार को प्रातः 11 बजे कलश यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगणो का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल रहे। गांव के पंच पटेलो ने सामुहिक रुप से अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने संतो व ब्राह्मणों से जनसेवा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य पुखराज सलेमपुर, पार्षद भवानी सिंह गुर्जर, मनोज कुनकटा, नमोनारायण गुर्जर सहित हजारों भक्तगण मौजूद रहे।