अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जागरूकता के लिए योगाभ्यास का आयोजन

Pratahkal    25-May-2023
Total Views |
 
Pratahkal - Jodhapur - Yoga practice
 
जोधपुर : केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर और सिरोही द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) के उपलक्ष में आज योगाभ्यास का आयोजन किया गया । योग सही तरह से जीने का विज्ञान है और इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए । योग को अवश्य अपनायें और अपनी मानसिक, भौतिक , आध्यात्मिक सेहत में सुधार लावें । क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर (Udaipur) द्वारा राजकीय ओघौगिक प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कही । उन्होने कहा की जीवनशैली से जुड़े विभिन्न रोगों से राहत देने में योग बहुत कारगर है। उन्होने युवाओं से अपील की वह योग को अपनाकर इसे जन आन्दोलन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभांए । जोधपुर (Jodhpur) में पाल गांव में आयोजित इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार ब्यूरो राजस्थान के संयुक्त निदेशक राम खिलाड़ी मीणा ने कहा कि योग सभी के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। सभी को अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए जिससे सभी स्वस्थ रह सकते हैं। सरकार द्वारा भी योग के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं सभी को उनसे जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक सुश्री इंदु ने सभी को कपालभाति, वज्रासन, अनुलोम विलोम व अन्य योग के बारे में जानकारी दी साथ ही योग भी करवाया। इस अवसर पर मीडिया (Media) एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा, विमल शर्मा, सांई योगस्थली संस्थान के सदस्य व युवा व महिलाएं मौजूद रहे। क्षेत्रीय कार्यालय, सवाई माधोपुर की ओर से ग्राम विकास अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा ने कहा कि तन व मन की शांति एवं सामंजस्य के लिए योग जीवन में जरूरी है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से आसन प्राणायाम एवं ध्यान से हम मानसिक तनाव एंजायटी मधुमेह उच्च रक्तचाप थायराइड मोटापा इत्यादि रोगों पर विजय पा सकते हैं। कार्यक्रम में योग शिक्षक मोहनलाल कौशिक एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रजत भारद्वाज ने योग शिविर में उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारियों को विभिन्न आसन प्राणायाम एवं योगाभ्यास करवाया एवं योगासनों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी वे योग प्रभारी आसाराम मीणा ने स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को अत्यंत आवश्यक बताया उन्होंने आमजन को योग के महत्व की जानकारी दी । कार्यक्रम में ब्यूरो के नेमीचंद मीणा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व ग्राम विकास अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । क्षेत्रीय कार्यालय सिरोही द्वारा पिण्डवाडा के उन्दरा ग्राम में आयोजित किया गया।