आगामी आरडीटीएम के लिए उदयपुर में रोड शो का हुआ आयोजन

राजस्थान में डॉमेस्टिक टूरिज्म के विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा आरडीटीएम- लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

Pratahkal    25-May-2023
Total Views |


Pratahkal - Jaipur - Road show organized in Udaipur for upcoming RDTM
 
जयपुर : कोविड- 19 (COVID-19) महामारी के बाद विश्व में ट्रैवल पैटर्न और प्राथमिकताओं में काफी हद तक बदलाव देखा गया है । अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों और अनिश्चितताओं ने डॉमेस्टिक टूरिज्म के महत्व और क्षमता का अहसास कराया है। लोगों ने अपने ही देशों में छिपी खूबसूरती को, स्थानीय गंतव्यों और अनुभवों को फिर से खोजा और सराहना शुरू किया है। इसी के मद्देनजर राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (Rajasthan Domestic Travel Mart) (आरडीटीएम) एक महत्वपूर्ण आयोजन के रूप में उभर कर सामने आया है, जो राजस्थान पर्यटन के विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है। यह बात एमके लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उदयपुर के सिटी पैलेस में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2023 के दूसरे प्रमोशनल रोड शो में विशेष संबोधन के दौरान कही। इस रोड शो की मेजबानी एमके लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की। वहीं इसका आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान (एफएचटीआर) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
 
एमके लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh Mewar) ने आगे कहा कि आरडीटीएम 'रिस्पॉन्सिबल' और 'सस्टेनेबल' ट्रैवल प्रैक्टिसेस को प्रोत्साहित करता है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे संरक्षित करते हुए आगंतुकों को राजस्थान की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। रोजगार के अवसर पैदा करके और स्थानीय व्यवसायों को बनाए रखते हुए, आरडीटीएम एक लचीले और आत्मनिर्भर पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देता है।
 
जयपुर (Jaipur) में 14 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित होने वाले राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) की थीम इस वर्ष 'सस्टेनेबल टूरिज्म' है। आरडीटीएम का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान (एफएचटीआर) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसे होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) का भी समर्थन प्राप्त है।