उदयपुर : राजसमंद (Rajsamand) में पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच (IPL match) के दौरान 25 करोड़ (25 crores) का सट्टा लगाने वाले पांच आरोपियों को धर दबोचा। इस कार्रवाई से सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया। शहर में 100 फीट रोड पर एक मकान पर बुधवार देर रात आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में मुम्बई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच पर 25 करोड़ का सट्टा लगाया जा रहा था । पुलिस ने रेड मारते हुए मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। राजनगर थाना पुलिस (Police) ने सट्टेबाजों के कब्जे से 16 मोबाइल, तीन लैपटॉप और एक एलईडी टीवी जब्त की।
सीआई डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित के अनुसार सट्टे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में 100 फीट रोड पर अम्बेडकर सर्कल के समीप आईपीएल मैच के दौरान पुलिस टीम ने प्रवीण माली पुत्र भंवरलाल के मकान पर दबिश दी। एक कमरे से पुलिस दल ने पांच आरोपियों को मैच पर सट्टा लगाते दबोचा। उनके कब्जे से करीब 25 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है। मौके से मुख्य आरोपी मकान मालिक प्रवीण फरार हो गया । पुलिस उसे देर रात तक तलाश रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों (Arrested Accused) में दीपक जोशी (Deepak Joshi) पुत्र शिवशंकर निवासी बामनहेड़ा (नाथद्वारा), पूरण जोशी पुत्र ओमप्रकाश निवासी बामनहेड़ा, मनीष माली पुत्र रोशनलाल निवासी मालीवाड़ा ( राजनगर), राहुल दीक्षित पुत्र बबलू निवासी गोविन्द नगर, हाउसिंग बोर्ड, अभय सिंह पुत्र भंवर सिंह राठौड़ निवासी गोविन्द नगर शामिल हैं। कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में एएसआई रतनलाल व्यास, एएसआई दशरथ सिंह, हेड कांस्टेबल नरेश पालीवाल, किशोर सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मीलाल, महेन्द्र, रतनलाल, साइबर थाने के हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत सिंह शामिल थे।