जल्द से जल्द बने लव जिहाद पर कानून

Pratahkal    25-May-2023
Total Views |

Pratahkal-Mumbai-Law on love jihad-Kirit Somaiya
 
मुंबई ( प्रा.सं.) । महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के भांडुप (Bhandup) इलाके से रहने वाली एक 14 साल की लड़की को मुस्लिम युवक (Muslim Youth) द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। आरोपी 19 साल का है और लड़की के मुहल्ले में ही एक सैलून में काम करता था ।
 
आरोप है कि उसने लड़की को अपनी पहचान छिपाकर जाल में फंसाया और बहला फुसलाकर भगा ले गया। लड़की के पिता ने बताया कि अब उनकी बेटी वापस तो आ गई, लेकिन आरोपी युवक और उसके परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी (BJP) के पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया है। उन्होंने इस मामले को लव जिहाद करार देते हुए इस तरह की घटनाओं को रोकने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में राज्य में लव जिहाद कानून बनाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मामला लव जिहाद का है और इस वारदात में आरोपी युवक का पूरा परिवार शामिल है।
 
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि खिन्दीपाड़ा भांडुप में एक बार फिर लव जिहाद का मामला आया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सैलून में काम करने वाला युवक सैफ खान ने एक 14 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर भगाकर आजमगढ़ ले गया था। किसी तरह से लड़की ने मामले की जानकारी अपने पिता को दी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी के चंगुल से लड़की को तो बचा लिया, लेकिन अभी इस मामले में कई आरोपी फरार हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक केवल सैफ खान की गिरफ्तारी हुई है। इस वारदात में उसका पूरा परिवार शामिल है और सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस घटना को लेकन पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने एक प्रेस कांफ्रेंस भी की। इस प्रेस कांफ्रेंस में सोमैया के साथ पीड़ति लड़की के पिता भी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया को पूरा घटनाक्रम बताया। इस मौके पर बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य में लव जिहाद कानून नहीं होने की वजह से इस तरह की घटनाओं में तेजी आई है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इन घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाने और लव जिहाद कानून बनाने की मांग की है।