मुंबई । ठाणे (Thane) के वागले एस्टेट में सनराइज ग्रुप (Sunrise Group) द्वारा बनाये जा रहे सनराइज कॉरपोरेट पार्क (Sunrise Corporate Park) का शिलान्यास बी सी जैन एवं अभिनव बेद ने किया। सनराइज ग्रुप के बी सी जैन व अभिनव बेद ने मंत्रोच्चार से बहुमंजिला प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। सनराइज ग्रुप के प्रमुख बी सी जैन एवं अभिनव बैद ने बताया कि यह प्रोजेक्ट वागले एस्टेट का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट पार्क होगा। यह सर्व सुविधा संपन्न प्रोजेक्ट है। पार्किंग समस्या को ध्यान में रखते हुए यहाँ हजारों गाड़ियों के लिए पार्किंग जोन बनाया जा रहा है। यहाँ पांच टावर में 15 लाख फीट स्क्वायर फीट का निर्माण किया जा रहा है। लगभग एक लाख फीट में लेंडस्केप गार्डन, जिम, योग रूम, चार्जिंग स्टेशन, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम एवं फूड कोर्ट के लिए जगह दी गई है। प्रोजेक्ट को खूबसूरत बनाने प्रसिद्ध आर्किटेक्ट एवं कंसल्टेंट्स नियुक्त किए गए हैं। दोनों ने इस प्रोजेक्ट को विश्वस्तरीय कॉरपोरेट पार्क बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
स्मिती जैन के अनुसार प्रोजेक्ट के मुख्य आर्किटेक्ट अनुपम डे हैं। वे भारत (India) में कई बड़े प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट रह चुके हैं, जिनमें डीएलएफ होराइजन वन नई दिल्ली, वन इंडियाबुल सेंटर, इंडिया बुल्स फाइनेंस सेंटर एवं इंडिया ब्लू प्रोजेक्ट शामिल हैं। इंग्लैंड एवं सिंगापुर के डिजाइन कंसल्टेंट्स को भी नियुक्त किया गया है। समारोह में व्यापार जगत के लोग उपस्थित रहे।