सीटों बंटवारे पर एमवीए में घमासान जारी

Pratahkal    25-May-2023
Total Views |

Pratahkal-Mumbai-Maharashtra-Controversy continues in MVA over seat sharing-SharadPwar-NanaPatole-UddhavThackeray

मुंबई । विधानसभा और लोकसभा के आगामी चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र (Maharashtra) प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमिटी की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। अगले साल होने वाले लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार सीटों के आवंटन पर जोर दिया जाएगा। महाविकास आघाड़ी (MVA) के रूप में एकसाथ चुनाव लड़ने के लिए सीटों का बंटवारा मेरिट के आधार पर करने की मांग की गई।
 
  • भाजपा को हराने के लिए हैं प्रतिबद्ध
 
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए प्रतिबद्ध (मकसद) है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सीटों का आवंटन तय किया जाएगा। उनकी पार्टी महा विकास अघाड़ी की एक घटक है जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना (UBT) भी शामिल हैं। पटोले ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा के आगामी चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारी बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। महा विकास अघाड़ी के रूप में एक साथ लड़ते हुए योग्यता के अनुसार सीटों के आवंटन पर जोर दिया जाएगा। सीट बंटवारे पर चर्चा करने से पहले प्रत्येक सीट का गहन अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमवीए भाजपा की "मनमानी और अत्याचारी" सरकार को गिराने के लिए प्रतिबद्ध है। पटोले ने कहा कि 2014, 2019 और अब की स्थिति अलग है। कांग्रेस जून के पहले सप्ताह में प्रत्येक सीट की समीक्षा करेगी और निर्णय लेगी।
 
  • महाराष्ट्र कांग्रेस की विचारधारा वाला है राज्य
 
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस की विचारधारा वाला राज्य है। विदर्भ में भी कांग्रेस ने अपना जनाधार बढ़ाया है। पिछले 3 सालों में हमने सभी चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है, बीजेपी को हराया है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर सीट आवंटित की जाएगी।
 
राकांपा नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा जीती गई लोकसभा सीटों पर एमवीए भागीदारों की सीट-बंटवारे की बातचीत में सबसे पहले चर्चा की जाएगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि एमवीए अगले साल का लोकसभा चुनाव ''शत प्रतिशत'' मिलकर लड़ेगा। भाजपा ने 2019 में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 23 पर जीत हासिल की थी, उसके बाद उसके तत्कालीन गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं। पवार ने कहा कि सीटों के बंटवारे का कोई फॉर्मूला नहीं है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपनी पार्टी द्वारा जीती गई सीटों को बरकरार रखने की इच्छा जताई थी। लेकिन इस पर आगे कोई चर्चा नहीं हुई। तीनों दलों के नेताओं (वार्ता के संचालन के लिए) को नामित किया जाएगा।