मुंबई ( प्रा.सं.) । आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) नागपुर (Nagpur) के दौरे पर हैं। कुछ दिनों पहले देखा गया था कि जिले में अजित पवार (Ajit Pawar) और सुप्रिया सुले (Supriya Sule) को भावी मुख्यमंत्री (Future CM) के रूप में बैनर लगाए गए थे।
राज्य के भावी मुख्यमंत्रियों की सूची में अजित पवार, सुप्रिया सुले, देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बाद अब आदित्य ठाकरे का भी नाम सामने आया है। महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री आदित्य ठाकरे ने नागपुर जिले के रामटेक के पास मानसर में बैनर लगाये गए थे। आदित्य ठाकरे के बैनर नागपुर में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की युवा सेना ने लगाए हैं। आदित्य ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले बैनरों से राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र में एनसीपी की तरफ से कई नेताओं के पोस्टर लग चुके हैं जिनमें इन्हें महाराष्ट्र (Maharashtra) जे भावी सीएम के रूप में दिखाया गया था।
एनसीपी (NCP) नेता सुप्रिया सुले और अजित पवार के पोस्टर भी लग चुके हैं। यही नहीं बीजेपी (BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस को लेकर भी भावी सीएम के पोस्टर लगे थे ।