उदयपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय जतन संस्थान द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन उदयपुर जिला बालश्रम टॉस्क फोर्स कमेटी मेम्बर सौरभ गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया और बाल संरक्षण और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही जिला बालश्रम टास्क फोर्स कमेटी मैंबर सौरभ गुप्ता ने रेलवे स्टेशन पर निरक्षण कर आओ मिलकर सुरक्षित समाज बनाए, मानव तस्करी को जड़ से मिटाए । बाल श्रमिक, गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे, घर से भागे हुए बच्चे, ऐसे सभी बच्चे जिन्हे देखभाल और सुरक्षा की जरूरत के बारे में बताया गया। आर.पी.एफ अधीक्षक बलवीर सिंह ने चाइल्ड लाइन की सराहना करते हुए चाइल्ड लाइन के मामलों के बारे में बताया गया। रेलवे स्टेशन क्षेत्रीय अधिकारी महेन्द्र देपाल ने समस्या को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया ।