जोधपुर : जोधपुर शहर के युवक मुज्जमिल खान के साथ दो जनवरी को ऑनलाइन निकाह पढने वाली पाकिस्तान के मीरपुरखास की युवती उरुज फातिमा 138 दिन बाद अपने ससुराल पहुंच पाई । वीजा मिलने में हुए विलंब के चलते पाकिस्तान से विदाई में विलंब हुआ। युवक एक प्राइवेट कम्पनी में ड्राइवर है।
अनूठा निकाह जोधपुर शहर में इस अनूठे निकाह से कई परिवारों ने प्रेरणा ली। अब कई परिवार ऑनलाइन निकाह से अपने परिवार में बहू लाने की तैयारी में है । इस अनूठे विवाह के सूत्रधार सिविल कॉन्ट्रेक्टर भाले खान मेहर बताते हैं कि समय के साथ परिपाटी में भी बदलाव जरूरी है। कोरोना के बाद ऑनलाइन आयोजनों की प्रासंगिकता बढ़ गई है।
वाघा बॉर्डर से पहुंची दुल्हनः ऑनलाइन निकाह के बाद वीजा मिलने के बाद दुल्हन को वाघा बॉर्डर तक छोडने उनके परिजन आए। वाघा बॉर्डर पर दुल्हन को लेने दूल्हा अपने मित्रों के साथ पहुंचा । वाघा बॉर्डर से दुल्हन सीधे जोधपुर पहुंची।