जयपुर : राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आयुक्त (Rajasthan Housing Board Commissioner) पवन अरोड़ा (Pawan Arora) को मलेशिया (Malaysia) से 2 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (2 International Awards) प्राप्त कर आए अधिकारियों ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर शुभकामनाएं दी।
आयुक्त पवन अरोड़ा को आवासन मुख्यालय 'आवास भवन' के बोर्ड रूम में मलेशिया से लौटे मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया और अमित अग्रवाल ने सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, संपदा प्रबंधक श्रीमती दीपाली भगोतिया, कानून निदेशक लेखराज जागृत सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिकों की उपस्थिति में सम्मान में मिली ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट किए।
उल्लेखनीय है कि 16 मई को मलेशिया में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) को वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल (World HRD Council) के निर्णायक मंडल ने 'बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स' (Best Environment Friendly Projects) और 'बेस्ट इनोवेटिव प्रोजक्ट ऑफ द ईयर' (Best Innovative Project of the Year) के लिए 'द गोल्डन ग्लोब अवाडर्स फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप' से सम्मानित किया था।
प्रशासनिक व्यस्तता के चलते आवासन आयुक्त ने स्वयं ना जाकर पुरस्कार ग्रहण करने के लिए इंजीनियर्स को मलेशिया भेजा था । अरोड़ा ने मलेशिया से लौटकर आए अधिकारियों से उनके अनुभवों को जाना और वहां देखें नवाचारों को आगामी प्रोजेक्टस में शामिल करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि विदेशों में होने वाले नए प्रयोगों को प्रदेश में चल रही योजनाओं में समाहित किया जा सकता है। गौरतलब है कि आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 17 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस (World book of records), स्कॉच अवार्ड-2021 (Scotch Award-2021), अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी (Award of excellence), नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल (National Real Estate Development Council) द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और 'स्टार ऑफ गवर्नेस गोल्ड अवार्ड' और नरेडको द्वारा दिए 'रियल एस्टेट कॉन्क्लेव' जैसे प्रतिष्ठि अवार्ड शामिल हैं।