एसीबी ने फॉरेस्ट ऑफिसर को किया टैप

पत्थर ढोने के काम के बदले मांगे थे 10 हजार रुपए, 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Pratahkal    24-May-2023
Total Views |
 
Pratahkal - ACB tapped the forest officer
 
जोधपुर : जोधपुर के बावड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय वन अधिकारी को एसीबी जोधपुर ग्रामीण ने 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। फॉरेस्ट ऑफिसर (Forest officer) को पति सहित एसीबी ने गिरफ्तार किया है। परिवादी से ट्रैक्टर ट्रॉली को पत्थर ढोने के कार्य में लगे रहने देने के एवज में दस हजार रिश्वत की मांग की थी। एसीबी में शिकायत मिलते ही वेरिफाइ करवा कर पीपाड़ निवासी बिलाड़ा की क्षेत्रीय वन अधिकारी एमएस अनोप व उसके पति जयप्रकाश को परिवादी से 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी की शिकायत थी कि क्षेत्रीय वन अधिकारी बिलाड़ा नाका बावड़ी एमएस अनोप ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर ढोने का कार्य चलते रहने देने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की। जिस पर एसीबी जोधपुर के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी जोधपुर ग्रामीण एएसपी ओमप्रकाश चौधरी के निर्देश में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद पुलिस निरीक्षक अनु चौधरी को टीम के साथ ट्रेप कार्रवाई करने भेजा गया। टीम ने अनोप उसके पति को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।