गोल्ड जूलरी लेकर फरार कर्मचारी 14 घंटे में गिरफ्तार

Pratahkal    24-May-2023
Total Views |

Pratahkal-Maharashtra-Mumbai-Crime-Arrest
 
मुंबई ( प्रा.सं.) । जूलरी कारखाने के 541 ग्राम गोल्ड (Gold) के साथ रफूचक्कर कारीगर को कुर्ला पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपी (Accused) की पहचान सुदाम सामंता (29) के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपी को 14 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 500 ग्राम गोल्ड जूलरी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को मोबाइल लोकेशन की ट्रैकिंग के आधार पर धर दबोचा है। जूलर मनोज जैन (50) ने पुलिस में इस चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस तरह से आरोपी कारीगर सुदाम का मोबाइल फोन ट्रैक किया तो पता चला कि आरोपी ने पश्चिम बंगाल के हुबली जानेवाली ट्रेन पकडी है। कुर्ला पुलिस (Kurla Police) ने तत्काल भुसावल रेलवे स्टेशन (Bhusaval Railway Station) पर इसकी सूचना दी जिसके बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।