किशोरी के अपहरण का मामला

Pratahkal    24-May-2023
Total Views |

Pratahkal-Udaipur-Crime-Kidnapping

उदयपुर (प्रा.सं.) । जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण (Kidnapping) कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार देवीलाल पुत्र मावजी मीणा निवासी बूटवास मोडियावेला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री निरंजना अपनी बड़ी बहन मनीषा के पास ढाणी सेपुर जा रही थी। इसके लिए वह बूटवास मोडियावेला बस स्टेण्ड पर खड़ी थी।
 
इसी दौरान आरोपी महेश पुत्र वजेराम मीणा निवासी खेरकी मेघात फलां परसाद बाईक लेकर आया और उसकी पुत्री को अपने साथ लेकर चला गया। उसे लोगों ने बताया तो वह आरोपी के घर पर गया, जहां पर उसका पता नहीं चला और परिजनों ने भी उसे कुछ नहीं बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।