उदयपुर : कोटड़ा थाना पुलिस (Police) ने 19 वर्षीय आदिवासी युवती का अपहरण कर उसे 2.10 लाख रूपये में बेचने |और खरीददार द्वारा युवती को बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय (Court) में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
डिप्टी कोटड़ा राजेश कुमार कसाना ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 12 फरवरी 2023 को कोटड़ा थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी 19 वर्षीय बेटी आज से दो माह पूर्व घर से अचानक कई चली गई उस समय उसकी पत्नी गेहूं पिसाने गई थी और वह अपने भाई का इलाज करवाने के लिए गया हुआ था । काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं लगा, बीस दिन पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि उसे काढ़ा (हड़ात) की रंगीली व अम्बाजी में रहने वाले शंकर और लाला उसकी पुत्री का अपहरण कर ले जा सकते है । इस मामले में पुलिस ने 21 जनवरी 2023 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता की तलाश करते हुए उसको दस्तियाब किया। इस मामले में पुलिस ने शंकर भाई पुत्र भोईला भाई निवासी बनासकांठा गुजरात हाल अम्बाजी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि किशोरी का रंगीली, लाला, धवल, किशन के साथ मिलकर अपहरण (Kidnap) कर अम्बाला गुजरात ले गए और बाद में उसे बालोतरा बाडमेर राजस्थान में बेचना बताया। आरोपी की सूचना के अनुसार पुलिस टीम ने बालोतरा में पता लगाया तो वहां पर किसी तरह से युवती को बेचना नहीं पाया गया। गिरफ्तारी आरोपी से कठोरतापूर्वक पूछा तो उसने बताया कि बाड़मेर निवासी भूरा पुत्र जोरावर जैन को 2.10 लाख में बेची है। उधर पीड़िता ने बताया कि खरीददार ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से षड़यंत्रपूर्वक किशोरी का अपहरण कर उसे बेच दिया और खरीददार द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार किये शंकरभाई से जांच पूर्ण कर मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। मामले में लिप्त फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।