इनाणा सरपंच समेत दो गिरफ्तार, जेल भेजा

Pratahkal    23-May-2023
Total Views |

Pratahkal-Crime-Two Arrested including Inana Sarpanch, sent to jail

नागौर (प्रा.सं.) । पड़ोसी पर जीप चढ़ाकर हत्या करने के प्रयास के मामले में इनाणा सरपंच समेत दो जनों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाली सीआई नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि पिछले साल नौ मार्च को इनाणा निवासी महिपाल नायक ने इस बाबत मामला दर्ज कराया ने था। इसमें बताया कि चुनाव के दौरान इनाणा सरपंच राजेंद्र उर्फ राजू नायक व उसके साथी रूपाराम ने उससे मारपीट की व उस पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो सामने आया कि चुनाव के दौरान किसी बात को लेकर राजेंद्र उर्फ राजू ने महिपाल को पहले गालियां बकी और बाद में मारपीट कर उसे जान से मारने के लिए गाड़ी चलाई, इस दौरान महिपाल घायल हो गया तो उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। वो पुलिस को चकमा दे रहा था, पिछले दिनों गठित टीम को मुखबिर से जानकारी मिली तो इनाणा सरपंच राजेंद्र उर्फ राजू नायक और उसके साथी रूपाराम को गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें नागौर जेल भेजने के आदेश दिए गए।