मोदी मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषणा की तैयारी के साथ आए थे पर मुझसे नहीं पूछा : गहलोत

Pratahkal    23-May-2023
Total Views |

Pratahkal - Udaipur - Modi had come with preparations to declare Mangarh Dham a national monument  

उदयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषणा (National Monument Declaration) करने वाले थे पर प्रधानमंत्री ने मझसे बात नहीं की और वे बिना घोषणा किए ही लौट गए। गहलोत ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मुझसे बात करते तो मैं जमीन भी उपलब्ध करवाता।
 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को महाराणा प्रताप जयंति (Maharana Pratap Jayanti) पर नगर निगम में क्षत्रिय महासभा संस्थान (Kshatriya Mahasabha Sansthan) की ओर से आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय तीर्थ घोषित करने की मांग उठाई और कुछ माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मानगढ़ धाम के दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री पूरी तैयारी के साथ मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की तैयारी के साथ मानगढ़ आए थे, उन्होने सीधे चीफ सेक्रेट्री से बात की थी कि स्मारक के लिए कितनी जमीन चाहिए और सब कुछ तय हो गया था जबकि होना यह चाहिए था कि वे मेरे से बात करते। मैं भी उस समारोह में गया, लेकिन किसी कारणवश उन्होने वह घोषणा नहीं की। मुख्यमंत्री गहलोत न पुिर से यह मांग उठाते हुए कहा कि मानगढ़ को राष्ट्रीय तीर्थ घोषित करना चाहिए । इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में लागू की अपनी योजनाओं को गिनाया। इस मौके पर भाजपा (BJP) प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने कहा कि आज हम मेवाड की धरा पर एक ऐसे व्यक्तित्व को याद कर रहे है, जिसके कारण देश दुनिया में मेवाड को भगवान की दृष्टि से देखा जाता है। दुनिया के इतिहास से भारत का इतिहास हटा दिया जाए, भारत के इतिहास से राजस्थान का इतिहास हटा दिया जाये और राजस्थान के इतिहास से मेवाड़ का इतिहास हटा दिया जाये तो कुछ नहीं बचता। पूरी दुनिया में मेवाड को इसलिए सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है, जिन्होने अपने महलों को छोडकर जीवन भर जंगलों में रहेए जीवन भर संघर्ष किया, समर्पण नहीं किया और मेवाड को कभी पराधिन नहीं होने दिया । इसलिए वीर शिरोमणी प्रताप को पूरे विश्व में याद किया जाता है। उन्होने कहा कि आक्रांता कभी महान नहीं हो सकता। प्रताप महान थे और रहेगे।
 
जोशी ने कहा कि प्रताप एवं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध करने वाले नायको पर केन्द्र सरकार ने उनकी याद चिर रहे इसके लिए डा टिकिट जारी किए है।