उदयपुर : महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की 483 वी जयंती (483rd anniversary) के अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा (Mewar Kshatriya Mahasabha) उदयपुर (Udaipur) की ओर से आयोजित समारोह में महाराणा प्रताप संग्रहालय हल्दीघाटी के संस्थापक मोहन श्रीमाली (Mohan Shrimali) का संग्रहालय के निर्माण तथा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को जन जन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (C P Joshi) पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास (Dr. Girija Vyas) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह (President Govind Singh) डोटासरा सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।