गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज (Gitanjali Institute of Technical Studies) डबोक उदयपुर (गिट्स) ने प्रताप जयंती (Pratap Jayanti) समारोह मनाया। संस्थान निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड (Dr. N. S. Rathore) ने मेवाड के वीर सपूत महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के बारे में कहा कि भारत आज युवाओं का देश है। युवाओं को महाराणा प्रताप के देश भक्ति, निष्ठा, नैतिक कर्त्तव्यों व आदर्शों का आत्मसात करने की जरूरत हैं। हमें उनके दिखाये रास्ते पर चल कर ही एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं। एम.बी.ए. निदेशक डॉ. पी.के. जैन ने महाराणा प्रताप के जन्म से लेकर हल्दी घाटी के युद्ध तक महाराणा प्रताप के पराक्रम का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन राष्ट्र एवं मेवाड (Mewar) की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर उनको नमन किया। छात्र भोलेराम एवं पराक्रम सिंह चुण्डावत की वीर रस की कविता से जोश भरा। संचालन छात्रा चारवी बापना तथा रिमिषा खिलजी ने किया। वित्त नियंत्रक बी. एल. जांगिड ने महाराणा प्रताप के बारे में विचार व्यक्त किए।