कपासन (प्रा.सं.) । सांवलियाजी से दर्शन कर मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर सवार होकर अपने घर जा रहे तीन जने मवेशी से टकरा कर घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार कपासन थानांतर्गत रुपाखेड़ी गांव के पास अपराह्न बागोर निवासी रिंकू सेन, उसका पुत्र भावेश तथा राधाकिशन तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर सांवलियाजी से दर्शन कर बागोर जा रहे थे कि अचानक सड़क पर मवेशी के मोटरसाइकिल टकराने से तीनों नीचे गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर 108 रोगी वाहन के चालक बालूदास वैष्णव तथा ईएमटी बालमुकुंद जाट तुंरत मौके पर पहुंचे तथा घायलों को कपासन चिकित्सालय लेकर आए। तीनों घायलों का कपासन चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया।