नेपाल निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधिमंडल आया जयपुर

भारत की निर्वाचन प्रक्रिया की प्रशंसा की

Pratahkal    20-Mar-2023
Total Views |
 
Nepal Election Commission
 
जयपुर : भारत के पड़ोसी देश नेपाल के निर्वाचन आयोग (Nepal Election Commission) का एक प्रतिनिधिमंडल (Delegation) निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपीएटी, आईटी संबंधी विशिष्ट जानकारी लेने जयपुर आया । प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief election officer), राजस्थान प्रवीण गुप्ता एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ संवाद किया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को भारत में अपनाई जाने वाली निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा 17 वर्ष से अधिक आयु के युवा का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की अभिनव पहल की गई है। जिसमें 17 वर्ष का होते ही युवा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं और 18 वर्ष का होने पर स्वतः ही उनका नाम मतदाता सूची में नाम जुड़ जाएगा। गुप्ता ने उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया (Election process) में आईटी के अभिनव प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि आईटी के प्रयोग से भारत में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णतया गोपनीय एवं निष्पक्ष रूप से संचालित की जाती है।
ईवीएम का दिया हैंड्स ऑन अनुभव-
 
नेपाल से आये प्रतिनिधिमंडल (Delegation) ने ईवीएम (EVM) और वीवीपीएटी (VVPAT) का हैंड्स ऑन अनुभव भी लिया और ईवीएम पर मत डालने और वीवीपीएटी के माध्यम से पर्ची प्राप्त होने की प्रक्रिया को स्वयं करके जाना। प्रतिनिधिमंडल ने भारत के निर्वाचन प्रक्रिया की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि विस्तृत जनसंख्या वाले भारत देश में बड़े पैमाने पर निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न किया जाता है और ईवीएम के माध्यम से वोटिंग (Voting) और मतगणना की उन्नत तकनीक ने निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों एवं निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने जयपुर (Jaipur) स्थित एक महाविद्यालय (University) के छात्रों से संवाद भी किया और उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जानकारी दी।