बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में चोरों का आतंक

लाखों के गहने चोरी, 36 से ज्यादा महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

Pratahkal    20-Mar-2023
Total Views |

Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishna Shastri
 
मुंबई : बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का मीरा रोड इलाके में शनिवार के दिन दिव्य दरबार सजाया गया था. यहां लाखों की संख्या में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायी बागेश्वर धाम सरकार को सुनने पहुंचे थे तो वहां पर चोरों का आतंक देखने को मिला। कथा खत्म होने के बाद एक तरफ जहां लोग कार्यक्रम स्थल से अपने-अपने घरों की तरफ निकल गए। वहीं, दूसरी तरफ लगभग 50 से 60 लोगों का एक समूह मीरा रोड पुलिस स्टेशन (Mira Road Police Station) पहुंचा। इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। इन महिलाओं का यह आरोप था कि कार्यक्रम के दौरान इनके गले से मंगलसूत्र के अलावा सोने की चेन भी चोरी हो गई। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 36 महिलाओं ने मंगलसूत्र और गले की चेन चोरी होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। इन महिलाओं की ओर से दिए गए जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोने (Gold) के गहने की कुल कीमत 4, 87,000 रुपये आंकी है। महिलाओं के शिकायत के आधार पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस कुछ लोगों से पुलिस स्टेशन में पूछताछ कर रही है।