रोबोटिक, लेपरोस्कोपी, लेसर और एंडोस्कोपी तकनीक से पेशाब की थैली के पांच ऑपरेशन

Pratahkal    20-Mar-2023
Total Views |
 
Robotic, laparoscopy, laser, and endoscopy techniques
 
जोधपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) (एम्स) के यूरोलॉजी विभाग की ओरसे आयोजित नेशनल लेवल कॉन्फ्रेंस के ऑपरेटिव वर्कशॉप में शनिवार को रोबोटिक, लेपरोस्कोपी, लेसर और एंडोस्कोपी तकनीक (Robotic, laparoscopy, laser, and endoscopy techniques) से पेशाब की थैली की पांच ऑपरेशन किए गए। सभी ऑपरेशन सफल रहे और सभी मरीज स्वस्थ हैं।
 
एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. माधबनंद कर के संरक्षण में मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम के तहत के तहत ऑपरेटिव वर्कशॉप शनिवार को शुरू हुआ। यूरोलॉजी एम्स के विभागाध्यक्ष एवं आयोजन अध्यक्ष डॉ. ए.एस. संधू ने बताया कि यह आयोजन यूरोलॉजी विभाग एवं जोधपुर यूरोलॉजी सोसाइटी के तत्वाधान में किया गया है। इसमें देशभर के 250 ख्यातिनाम डॉक्टर शामिल हुए। इस लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप में एम्स जोधपुर एनेस्थीसिया विभाग का पूर्ण सहयोग रहा।
 
समझाई ऑपरेशन की बारीकियांः
 
आयोजन के सचिव डॉ. गौतम राम चौधरी ने बताया कि इस लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप (Live Operative Workshop) में पेशाब की थैली के पांच ऑपरेशन किए गए। मेदांता गुरुग्राम से आए डॉ. राजेश अहलावत रोबोटिक तकनीक, जालंधर से आए डॉ. स्वपन सूद ने लेपेरोस्कोपी (Laparoscopy) तकनीक, हैदराबाद से आए डॉ. चंद्र मोहन वड्डी व जयपुर से आए डॉ. देवेंद्र शमा ने लेसर तकनीक से ऑपरेशन किया। एम्स दिल्ली से आए डॉ. अमलेश सेठ ने एंडोस्कोपी से ऑपरेशन का प्रदर्शन किया।
 
ऑपरेशन विधियों पर चर्चा
 
डॉ. गौतम राम चौधरी ने बताया की, इस आयोजन में हुए साइंटिफिक लेक्चर (Scientific lecture) एवं ऑपरेशन (Operation) की विधियों पर हुई चर्चा का जोधपुर के लगभग सभी यूरोलॉजिस्ट, एम्स जोधपुर के विभिन्न विभागों के छात्र और अन्य सभी बाहर से आये चिकित्सको ने लाभ उठाया। रविवार को विभिन्न तकनीकों पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा।