राऊत ने फिर बीजेपी पर साधा निशाना साधा

Pratahkal    20-Mar-2023
Total Views |

Raut
 
मुंबई : उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav thackeray group)  के नेता और सांसद संजय राउत (Raut) ने एक बार फिर केंद्र सरकार (Central government) पर हमला बोला है। उद्धव ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी (BJP) सत्ता में आई है, संविधान और कानून को नहीं मान रही है।
 
सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) के कार्यों में भी हस्तक्षेप किया जा रहा है. वहीं, राउत ने मुंबई (Mumbai) में बाबा धीरेंद्र शास्त्री  (Baba Dhirendra Shastri) के लगने वाले दरबार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिसने इस बाबा को बुलाया है, उसको समझना चाहिए. यह सब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का खेल है। धर्म के नाम पर आडंबर किया जा रहा है। संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि केंद्र सरकार (Government) की ये नीति है कि जो हमारी बातों को नहीं मानते, उन्हें शांति से जीने नहीं देंगे. अगर कोई बात मानता है तो उसे वो लोग राज्यपाल (Governor) बना देंगे। इस देश में आज भी न्याय है इसलिए वो सरकार के दबाव में झुकने की बात को स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से दिए बयान पर संजय राउत ने कहा कि राहुल माफी नहीं मांगेगे। आखिर वह किसलिए माफी मांगे। बता दें कि लंदन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने हाल ही में एक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। विपक्षी नेताओं के खिलाफ जासूसी कराया जा रहा है। विपक्ष के कई नेताओं के मोबाइल में पेगासस (जासूसी करने वाला) साफ्टवेयर था। राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस (BJP Congress) पर हमलावर हो गई थी। बीजेपी कई नेताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से माफी मांगने को कहा था।
 
आवाज को बंद करने के लिए ये लोग केस करते हैं: संजय राउत
 
संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हमारी आवाज बंद करते हैं। आवाज को बंद करने के लिए यह लोग केस भी कर देते हैं मेरे हिसाब से राहुल गांधी ने कोई गलत बात नहीं कही है। बता दें कि हाल के दिनों में महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति (Politics) में काफी उठा-पटक देखने को मिला है। कोर्ट (Court) ने उद्धव गुट को झटना देते हुए शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न शिंदे गुट को सौंप दिया है। इसके बाद संजय राउत ने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जनता इसका जरूर जवाब जाएगा लोगों के दिलों में आज भी बाला साहेब जिंदा है. सबको पता है कि शिवसेना किसकी है। इससे पहले कांग्रेस और एनसीपी (NCP) के समर्थन में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी (BJP) से गठबंधन तोड़कर के महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी। हालांकि, ये सरकार कुछ महीनों तक ही रही। उद्धव गुट के कुछ विधायकों ने दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में बगावत कर दिया था और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाया था।