फरार बदमाशों को पकड़ने पुलिस ने चलाया अभियान अलसुबह 1 हजार ठिकानों पर दी दबिश, 200 को पकड़ा

20 Mar 2023 14:34:23

Police 
 
जोधपुर : पुलिस (Police) कमिश्नरेट ने शनिवार को ऑपरेशन चलाकर बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। ऑपरेशन अरुणोदय के तहत पुलिस ने अलसुबह लगभग 1000 ठिकानों पर दबिश दी। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर (Police commissioner) रविदत्त गौड़ ने बताया मुख्यालय के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। उसके तहत करीब 70 टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक टीम में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर को इंचार्ज बनाया गया। वहीं डिप्टी एसपी, एडिशनल एसपी को प्रभारी बनाया गया था। इन टीमों ने अलसुबह 4 बजे एक साथ 1 हजार ठिकानों पर दबिश दी। इसमें 200 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
 
इनमे से 74 स्थाई वारंटी है। जो कई वर्षों से फरार चल रहे थे। ये 2015 से लेकर 2022 तक के स्थाई वारंटी है। जबकि 94 वारंटी है। इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया। कार्रवाई के दौरान 2 एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के मामले भी दर्ज किए गए। वहीं अवैध शराब के भी 2 मामले दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान एक एनडीपीएस एक्ट के मुलजिम के घर भी पुलिस ने दबिश दी लेकिन वो मौके से फरार हो गया। उसके घर की तलाशी में लगभग 20 लाख रुपए की राशि मिली। अंदेशा है की मादक पदार्थों की तस्करी से ये राशि प्राप्त की गई।
 
डीसीपी (DCP) वेस्ट गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने बताया 30 टीमों का गठन किया गया। कल शाम से ही इस टीम ने काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुबह 500 जगहों पर डीसीपी वेस्ट में दबिश दी गई। कुल 100 लोगों पर करवाई की गई। कुड़ी में एक एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के मुलजिम के घर दबिश में 20 लाख रुपए भी मिले।
 
डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया 46 टीमों का गठन किया गया। टीम ने ठिकानों पर दबिश दी। बता दें की इससे पूर्व भी पुलिस (Police) ने एक साथ 90 जनों को पकड़ा था।
 
 
Powered By Sangraha 9.0