निवेश के नाम पर कारोबारियों से 300 करोड़ रुपये की ठगी

20 Mar 2023 10:01:17

Cheating of Rs 300 crore from businessmen in the name of investment
 
पुणे। पुणे पुलिस (Pune Police) ने निवेशकों को बड़ा लाभ देने के नाम पर उनसे 300 करोड़ रुपये की ठगी (Cheating ) करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बंडगार्डन थाने (Bundgarden Police Station) में आईपीसी और महाराष्ट्र (Maharashtra) जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम के तहत एक आरोपी (Accused) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला एक निवेशक की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसने कथित रूप से 36 लाख रुपये गंवाए हैं।
 
पुलिस ने बताया कि शिकायत की शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी ने कम से कम 200 निवेशकों के नाम पर लोन (Loan) लेकर उन्हें कथित रूप से धोखा दिया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी शहर के कैंप इलाके में ‘अष्टविनायक इन्वेस्टमेंट’ (Ashtavinayak Investment) नाम से एक कंपनी चलाता है और लोगों को निवेश करने पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देता था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने निवेशकों के नाम पर कर्ज लिया और उन्हें बताया कि कर्ज की राशि कंपनी में निवेश की जाएगी और उन्हें बड़ा मुनाफा मिलेगा है और उन्हें ऋण नहीं चुकाना पड़ेगा। अधिकारी ने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी (Arrest) नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है।
 
Powered By Sangraha 9.0