मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत

Pratahkal    18-Mar-2023
Total Views |

Tragic Road Accident on Mumbai-Pune Expressway, three killed

मुंबई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर सवेरे एक दर्दनाक सड़क हादसा (Painful Road Accident) हो गया है। उर्स टोल प्लाजा (Urse Toll Plaza) के पास एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई थी। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया की कार मुंबई से पुणे (Pune) जा रही थी। इसने सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रक के नीचे ही जा घुसी थी और तीन लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी। पुलिस (Police) के मुताबिक घटना में जान गंवाने वाले पीड़ितों में से एक की पहचान विजय विश्वनाथ खैर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि कार मुंबई से पुणे जा रही थी। लेकिन उर्स टोल प्लाजा के पास अचानक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे इस घटना में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
 
स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शवों को अस्पताल (Hospital) भिजवाया। पुलिस ने कहा कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रक के नीचे ही जा गिरी और तीनों लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। तो वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इससे वहां पर यातायात भी प्रभावित हुआ था। लेकिन बाद में सड़क से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने के बाद सब कुछ सामान्य हो गया। हालांक पुलिस ने यह भी कहा कि अभी इस मामले में आगे की जांच चल रही है।