4 ट्रक सामान जब्त, 7 व्यापारियों से 7 हजार कैरिंग चार्ज वसूला

18 Mar 2023 11:20:36

Carrying Charges

जयपुर (का.सं.)। नगर निगम जयपुर हैरिटेज (Jaipur Municipal Corporation Heritage) महापौर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) के निर्देश पर सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को परकोटे के मुख्य बाजारों व प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये । गुर्जर ने बताया कि अस्थायी अतिक्रमण (Temporary Encroachment) दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के चांदपोल बाजार, जनाना अस्पताल, झोटवाड़ा रोड़, सिंधी कैंप, मैट्रो पुलिया के पास, बापू बाजार, नेहरू बाजार, सोडाला, अजमेर रोड़, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाईपास तक कार्रवाई की। गुर्जर ने बताया कि सतर्कता शाखा ने कार्रवाई के दौरान 04 ट्रक सामान जब्त किया व इसे जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया इसके अतिरिक्त सतर्कता दस्ते ने परकोटे में विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए मौके पर 7 व्यापारियों से 7,000/- (सात हजार रूपये ) केरिंग चार्ज (Carrying Charges) भी वसूल किया । गुर्जर ने कहा कि हैरिटेज निगम की सतर्कता शाखा निरंतर रूप से अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही है एवं अतिक्रमण हटाने का अभियान चलता रहेगा ताकि शहरवासियों व देशी-विदेशी पर्यटकों को असुविधा न हो व शहर की यातायात व्यवस्थ ठीक रहे और शहर सुंदर नजर आये ।

Powered By Sangraha 9.0