नई दिल्ली (एजेंसी) । वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन (China) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान (Pakistan) के साथ टेंशन के बीच सेना प्रमुख मनोज पांडे (Army Chief Manoj Pandey) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सेना युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। हर परिस्थिति में करार जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीक का इस्तेमाल कर भारतीय सेना (Indian Army) खुद को आधुनिक बना रही है। आने वाले समय में अगर युद्ध होता है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गेम चेंजर (Artificial Intelligence Game Changer) साबित हो सकता है। इंडिया टुडे कॉनक्लेव (India Today Conclave) के एक सत्र को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने कहा, हम खुद को आधुनिक और अधिक चुस्त बनाने के लिए परिवर्तन ला रहे हैं। यह प्रक्रिया हमें युद्ध के लिए तैयार रहने में सक्षम बनाती है। इसे हम भविष्य की सभी चुनौतियों का प्रभावी तरीके से सामना करने के लिए तैयार हो पाएंगे।