पेपर लीक की तरह जनता कांग्रेस को राज्य से लीक कर देगी : पूनियां

Pratahkal    17-Mar-2023
Total Views |

People will leak Congress from the state like paper leak: Satish Poonia

भरतपुर (प्रा.सं.)। राज्य की कांग्रेस (Congress) सरकार ने किसानों व बेरोजगारों के सपने तोडे हैं। राज्य के किसान एवं बेरोजगार परेशान हैं, किसानों (Farmer) का कर्ज माफ नहीं किया, बेरोजगारों (Unemployed) को रोजगार नहीं दिया, राज्य की जनता कांग्रेस की कथनी और करनी को समझ चुकी है यह विचार भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा द्वारा आयोजित हल्लाबोल अभियान को संबोधित करते हुए कही ।
 
पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के कर्जमाफ करने का वायदा किया था लेकिन कर्ज के चलते राज्य के 200 किसानों ने आत्महत्या कर ली और 18 हजार किसानों की जमीन नीलाम हो गई वहीं लाखों बेरोजगारों ने रीट की परीक्षा दी उसके लिए कोचिंग संस्थानों में पैसा खर्च कर तैयारी की लेकिन पर्चा लीक होते ही उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। उनके अरमान धरे के धरे रह गये। हनुमानगढ के एक बच्चे ने तो आत्महत्या कर ली और अपने पिता को लिखे सुसाइड नोट में लिखा कि, मैं आपकी आशा के अनुरूप कुछ नहीं कर पाया मैं हार चुका हूं।
 
पेपर लीक (Paper Leak) का सरगना कौन है, एक संस्था है जिसकी संरक्षक सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) है उस संस्था के माध्यम से पर्चा लीक होता है और राज्य के नौजवानों को गुमराह किया जाता है। इनकी मंशा कांग्रेस के लोगों को रीट की परीक्षा में पीछे से एंट्री देने की थी लेकिन आज तक राज्य सरकार दोषियों तक नहीं पहुंच पा रही है। उन्होने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल में राज्य को सबसे ज्यादा बेरोजगारी दी है। राजस्थान (Rajasthan) देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाला राज्य है अब समय आ गया है कि सरकार को परमानेंट ही लीक कर दिया जाये ।
 
उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हैं हत्या, चोरी, बलात्कार, दलित एवं महिला उत्पीडन जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है। राज्य में अराजकता का माहौल है और पुलिस का अपराधियों में डर निकल चुका है अब समय आ गया है कि कांग्रेस की सरकार को भाजपा के कार्यकर्ता अपनी मेहनत से राज्य से कांग्रेस को उखाड़ फेंके। सभा की समाप्ति के बाद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा लगाई गई बैरीकेटिंग को तोडकर कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रोककर गिरफ्तार कर बस में बिठा लिया। सभा को प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जिला प्रमुख जगतसिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाना, सांसद रंजीता कोली, जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल आदि ने संबोधित किया।