हायवे पर परिवार को लूटनेवाले छह डकैत गिरफ्तार

Pratahkal    16-Mar-2023
Total Views |

Six dacoits arrested for robbing a family on the highway

अलीबाग। मुंबई-गोवा महामार्ग (Mumbai-Goa Highway) पर पेण के पास मिलन होटल के नजदीक कोकण से लौट रहे परिवार की गाडी पर हमला कर डकैती (Dacoits) करनेवाले आरोपियों में से छह आरोपियों को पुलिस (Police) ने धर दबोचा है। आरोपियों को पेण अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें शुक्रवार 18 मार्च तक पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी मूलत: राजस्थान के रहनेवाले हैं और यहां पनवेल में रह रहे थे। रायगड़ पुलिस (Raigad Police) ने महज बारह घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के नाम सुरेंद्र भगवानराम बिश्नोई (21), पूनमचंद किसन बिश्नोई (23), कुणाल दिलीप देवरे (24), प्रभाकर हरी उलवेकर (43), श्रीचंद किसनराम बिश्नोई (31), शामसुंदर भगीरथराम बिश्नोई (29) हैं। आरोपी क्र. 1 से 4 को 14 मार्च को 03.37 बजे गिरफ्तार किया गया जबकि आरोपी क्र. 5 और 6 को 14 मार्च को ही 04.48 बजे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी क्र. 4 प्रभाकर उलवेकर की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उसे पेण में म्हात्रे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
मुंबई-गोवा महामार्ग पर दापोली का मोहिते परिवार अपने निजी वाहन से मुंबई (Mumbai) में बोरीवली (Borivali) स्थित अपने घर के लिये लौट रहा था। तड़के करीब साढ़े तीन बजे कुछ हमलावरों ने उनकी कार का पीछा किया और पत्थरों से उनकी कार पर हमला किया। इसके बाद कार में मौजूद लोगों से मारपीट की गई और उनसे जूलरी लूटकर आरोपी फरार हो गये।