आमंत्रण यात्रा में दिया संस्कृति और देशभक्ति का संदेश

देहलीगेट और हाथीपोल पर हुआ विक्रम विरासत परिक्रमा का भव्य स्वागत

Pratahkal    16-Mar-2023
Total Views |

Message of culture and patriotism given in invitation tour 
 
उदयपुर (वि)। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति (Akhil Bhartiya Nav Varsh Samaroh Samiti), आलोक संस्थान व सर्व समाज संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विक्रम उत्सव कार्यक्रमों के तहत आमजन को नववर्ष कार्यक्रमों में आमंत्रित करने व जागरूक करने की दृष्टि से समिति द्वारा आलोक स्कूल हिरण मगरी और आलोक स्कूल पंचवटी के तत्वाधान में गुड़ी पाड़वा का पूजन कर आमंत्रण यात्रा निकाली गयी। यात्रा को समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। आमजन को नव संवत्सर कैसे मनाये के पत्रक वितरित देकर नव संवत्सर के सभी कार्यक्रमों में आने का न्यौता दिया गया। आमंत्रण यात्रा सूरजपोल से देहलीगेट तक निकाली गई। सूरजपोल से बापूबाजार होते हुवे देहलीगेट पहुंची। आलोक पंचवटी द्वारा हाथीपोल से निकाली गई। पूरा यात्रा मार्ग हमारा सम्वत् विक्रम संवत, घर-घर बजे नगाड़े विक्रम संवत हमारा के नारों से गूंजयमान हो गया। विक्रम विरासत परिक्रमा प्रथम पड़ाव के अन्तर्गत देहलीगेट पर पहुँची जहाँ ढोल नगाड़ों से और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। संयोजक प्रशांत व्यास ने बताया कि देहलीगेट पहुँचने पर विक्रमादित्य की मूर्ति का विधिवत पूजन कर माल्यार्पण किया गया। देहलीगेट पर आयोजित विक्रमादित्य गौरव सम्मान कुशाल चोर्डिया, गोवर्धन लाल, प्रेमचंद जितेन्द्र सिंह, करण सिंह, अमित कुमार, पुश्कर साहू, प्रकाश आहूजा, महेष नाहर, मुकेश वाधवानी, ज्योति प्रकाश, महेश कुमार, जितेन्द्र खंडेलवाल, दिनेया, कैलाश अग्रवाल, सुभाश कोठारी, डॉ. मधुसूदन पंचोली, शिवरतन तिवारी, ललित पानेरी को प्रदान किये गये ।
 
विक्रम विरासत परिक्रमा द्वितीय पड़ाव के अन्तर्गत हाथीपोल पर पहुँची जहाँ ढोल नगाड़ों से और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। संयोजक नारायण चोबीसा ने बताया कि हाथीपोल पहुँचने पर विक्रमादित्य की मूर्ति का विधिवत पूजन कर माल्यार्पण किया गया। हाथीपोल पर आयोजित विक्रमादित्य गौरव सम्मान योगेश चैहान, शिवराम सिंह जाट कैलाश चन्द्र सालकी, लोकेश गुर्जर, भंवर लाल जाट, मांगीलाल आमेटा, बीना मीणा, बनवारी लाल पुनिया, हसनी पाली वाला, हरिसिंह कुमावत, लक्ष्मी लाल माली, देवेन्द्र गुर्जर, शेलेन्द्र चैहान, अशोक परिहार, मोड़ी लाल पूर्बिया, घनश्याम सोनी, लोकेश मोरी, मनोहर बागोरा, शहनाज अयूब को प्रदान किया गया।