8 लाख की जूलरी और नकदी लेकर फरार कर्मचारी गिरफ्तार

Pratahkal    16-Mar-2023
Total Views |
 
Absconding employee arrested with jewelery and cash worth 8 lakhs
 
मुंबई। चेंबूर पुलिस (Chembur Police) ने 48 लाख रुपये कीमत की गोल्ड जूलरी (Gold Jewellery) चुराकर फरार हुये एक जूलरी फर्म के कर्मचारी (Employee) को सोमवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार (Arrested) आरोपी का नाम सुरेश गुर्जर (25) है।
 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरेश 8 मार्च को अपने अंतवस्त्रों में जूलरी छिपाकर शराब पीने के लिये कारखाने से निकला था। लेकिन रात को वह कारखाने नहीं लौटा। उसके मालिक ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सुरेश से कोई संपर्क नहीं हो सका। आखिर एक दिन इंतजार करने के बाद जूलरी फर्म के मालिक ने पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक, सुरेश अपने साथ करीब दस लाख रुपये भी चुराकर ले गया था। पुलिस ने जब सुरेश को दबोचा तो उसने मालिक के सामने होने पर ही जूलरी पेश करने की बात कही थी। इसके बाद उसने मालिक के सामने ही अपने अंतर्वस्त्र में छिपाकर रखी जूलरी निकालकर दिखाई। सुरेश करीब 902 ग्राम गोल्ड जूलरी इस तरह से पिछले पांच दिन से छिपाकर घूम रहा था। दस लाख रुपये की नकदी में से कुछ रकम उसने एक डांस बार (Dance Bar) में लुटा दी है।
 
चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच करते हुये आरोपी सुरेश को शहर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की जूलरी बरामद कर ली है। आरोपी सुरेश गुर्जर पिछले करीब पांच-सात सालों से इस जूलरी शॉप मालिक के यहां काम कर रहा था। गुर्जर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया था जहां उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।