30 हजार छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव का किया अनुमोदन

Pratahkal    16-Mar-2023
Total Views |

30 thousand girl students will get scooty, CM Gehlot approved the proposal

जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान (Rajasthan) में 30 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटियां (Scooties) वितरित की जाएंगी। सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर दी है।
 
राजस्थान की गहलोत सरकार ने छात्राओं से सशक्तिकरण एवं उनके उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अहम निर्णय लिया है। सीएम गहलोत ने स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Kali Bai Bhil Medhavi Chatra Scooty Yojana) में मेधावी छात्राओं को अब इलेक्ट्रिक स्कूटी (Electric Scooty) लेने का विकल्प भी मिलेगा ।