नवी मुंबई। दापोली (Dapoli) में छुट्टियां मनाकर लौट रहे बोरीवली (Borivali) के एक परिवार पर सोमवार रात करीब तीन बजे पेण में 20 लोगों ने हिंसक हमला (Violent Attack) कर उनसे लूटपाट की है। हमलावर शराब के नशे में थे और तीन कार में सवार थे। हमलावरों ने पीड़ित परिवार की कार पर हमला किया, पत्थर और डंडों से कार के शीशे तोडे और दो पुरुष सदस्यों की पिटाई कर उनसे गोल्ड चेन (Gold Chain) और एक महिला का मंगलसूत्र (Mangalsutra) छीनकर फरार हो गये। हमलावरों ने जिन तीन कार का इस्तेमाल किया था उसमें एक कार राजस्थान के नंबर प्लेट की थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
दादरा कोस्टल पुलिस (Dadra Coastal Police) से मिली जानकारी के मुताबिक, बोरीवली का मोहिते परिवार रत्नागिरी से छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई (Mumbai) लौट रहा था। परिवार एक एसयूवी कार से सफर कर रहा था। कार में दो बच्चे और दो बुजुर्ग समेत कुल सात लोग सवार थे। रायगड के पेण इलाके में यह परिवार एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिये रूका था। इसके बाद जब सफर फिर शुरु हुआ तो कुछ ही देर में एक कार उनकी कार के आगे आई और कार में सवार एक शख्स ने पीडितों की कार पर पत्थर फेंका जिससे कार का शीशा टूट गया। एसयूवी (SUV) चला रहे प्रशांत मोहिते ने इस कार का पीछा किया और कार सवार से जब इस बाबत पूछा तो कार में सवार चार लोगों ने मोहिते पर स्टम्प से हमला कर दिया। मोहिते और उनके बहनोई से गोल्ड चेन भी छीन ली। अन्य दो कार में सवार बाकी लोग भी मारपीट करने लगे। इस बीच बीचबचाव करने के लिये एसयूवी से उतरी प्रशांत की पत्नी का मंगलसूत्र भी लुटेरों ने छीन लिया। चूंकि हमलावरों की एक कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, लिहाजा वे यह कार मौके पर छोड़कर फरार हो गये। सहायक पुलिस निरीक्षक अजीत गोले के मुताबिक, पुलिस ने यह कार जब्त कर ली है। इस कार की नंबर प्लेट पर राजस्थान आरटीओ (Rajasthan RTO) का नंबर है। शिकायतकर्ता के मुताबिक सभी हमलावर शराब के नशे में थे। पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हमलावरों की शिनाख्त की जा रही है।