राजाराम महाराज जन्मोत्सव की तैयारियों जोरों पर

Pratahkal    15-Mar-2023
Total Views |

Preparations for Rajaram Maharaj birth anniversary
 
प्रातःकाल संवाददाता मुंबई। आंजणा पटेल समाज (Anjana Patel Samaj) के आराध्य संत राजाराम महाराज (Sant Rajaram Maharaj) के जन्मोत्सव (Birth Anniversary) की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय आंजणा समाज घनसोली (Akhil Bhartiya Anjana Samaj Ghansoli) नवी मुंबई ठाणे द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें राम नवमी (Ram Navami) पर राजाराम महाराज मंदिर घनसोली में दो दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम पर चर्चा की गई। 29 मार्च रात को भजन संध्या और 30 मार्च सवेरे से दिनभर पूजा पाठ, आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जन्मोत्सव में भजन गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत दी जाएगी। समाज बंधुओं द्वारा बोलिया लगाई जाएगी और भामाशाहो का स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने दी।