किरोड़ीलाल ने एसएमएस छोड़ा, दिल्ली कराएंगे इलाज

गहलोत सरकार पर भेदभाव का आरोप

Pratahkal    15-Mar-2023
Total Views |

MP Kirodi Lal Meena left SMS Hospital, will get treatment in Delhi
 
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के भाजपा (BJP) सांसद किरोड़ी लाल मीना (MP Kirodi Lal Meena) ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर भेदभाव का आरोप लगाए हुए एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में इलाज कराने से इनकार कर दिया है। वह दिल्ली इलाज कराएंगे। भाजपा सांसद ने एसएमएस अस्पताल छोड़ दिया है। दिल्ली (Delhi) जाने से पहले राजधानी जयपुर (Jaipur) में मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद ने गहलोत सरकार पर इलाज में भेदभाव का आरोप लगाया है। किरोड़ी लाल ने कहा- मैंने मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन के लिखकर दे दिया है। मेरी तबीयत बिगड़ रही है। बाएं हाथ-पैर की कमजोरी बढ़ती जा रही है। चक्कर बराबर आ रहे हैं। हालत ज्यादा बिगड़ सकती है। इसलिए मैं एसएमएस से जा रहा हूं। मुझे रेफर नहीं किया गया है। मैं मेरी इच्छा से जा रहा हूं। यह सरकार मेरे इलाज में भी क्रूरता कर रही है। लापरवाही बरत रही है। चिकित्सकों ने इलाज तो खूब किया है। लेकिन वे सरकार के दबाव में है। कुछ बोलना नहीं चाहते हैं। स्थिति बिगड़ती जा रही है । कोई चोट है कि जिसकी वजह से मेरे शरीर का आधा हिस्सा रहता जा रहा है। इसलिए मैं इलाज के लिए दिल्ली जा रहा हूं। एक सवाल के जवाब में किरोड़ी लाल ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा। अंतिम सांस तक जारी रहेगा।
 
पुलिस ने लिया था हिरासत में
बता दें वीरांगनाओं के मुद्दे पर पुलिस ने किरोड़ी लाल को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद तबीयत बिगड़ गई और एसएमएस अस्पताल में भर्ती करा दिया था । किरोड़ी लाल को गर्दन में चोट के कारण उल्टी और चक्कर आने की समस्या है। सिर की पुरानी चोटों से भी समस्या बढ़ रही है। स्रूस् अस्पताल ने ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया था । सात सदस्यीय डॉक्टर्स का मेडिकल बोर्ड गठित किया गया।