निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स प्रारंभ

Pratahkal    15-Mar-2023
Total Views |

Free computer course started
 
भुसावर (प्रा.सं)। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) के महिला बाल विकास एवं अधिकारिता विभाग द्वारा तहसील भुसावर में स्थित गेट कंप्यूटर सेंटर में महिला एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स (Free Computer Course) के बैच का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भुसावर नगर पालिका के उपचेयरमैन धीरज पांडेय एवं जिला अध्यक्ष विप्र सेना कुलदीप शर्मा ने शुरुआत मां सरस्वती के तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर की गई तथा कंप्यूटर लैब में फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही संस्था निदेशक चेतन प्रकाश शर्मा जी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्त स्टाफ का सम्मान किया गया। निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के लिए 37 महिलाओं बालिकाओं का कंप्यूटर कोर्स के लिए चयन किया गया सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क कंप्यूटर की पुस्तकें वितरित की गई। धीरज पांडेय जी ने सभी लाभार्थियों को नियमित कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए कहा गया। कंप्यूटर कोर्स (Computer Course) की फीस का भार राज्य सरकार वहन करेगी। इस अवसर पर पुनीत पांडेय प्रिया जोरवार चेतनामिना कल्पना सैनी सुमन शर्मा प्रिया शर्मा कुसुम आदि स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।