जनाक्रोश प्रदर्शन में शामिल होने का किया आव्हान

Pratahkal    15-Mar-2023
Total Views |

BJP appeal to join jan akrosh morcha
 
भुसावर ( प्रा. सं ) । आगामी 16 मार्च को भरतपुर (Bharatpur) मे जिला कलेक्ट्रेट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के द्वारा राजस्थान (Rajasthan) की कांग्रेस सरकार (Congress Government) द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार, जंगलराज, कुशासन के खिलाफ हल्ला बोल जनाक्रोश कार्यक्रम (Janakrosh Pradarshan) के लिए मंगलवार को वैर विधानसभा के गांव मैनापुरा, बाछरैन, बल्लभगढ, कमालपुरा मे लोगो से सम्पर्क करते हुए पूर्व महापौर सुमन कोली अधिक से अधिक कार्यकत्राओं से संपर्क कर भीड़ जुटाने का आग्रह किया ।