नशे में कार भगाई, पुलिस ने रुकवाई तो सिर पर डण्डा मारा

14 Mar 2023 18:28:56

Drunken state 
 
जोधपुर : अरोड़ा सर्कल पर यातायात पुलिस (Police) ने शराब के नशे में (Drunken state) कार (Car) चालक को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार भगा ले गया। पुलिस ने बाइक से पीछा कर पांच बत्ती चौराहे के पास पकड़ा तो चालक ने यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल (Head constable) के सिर पर डण्डा मार दिया और भाग निकला, लेकिन पुलिस ने अफसर मैस के पास एक दुकान से चालक को पकड़ लिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा ने बताया कि यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल बोधूराम ने जांच के दौरान अरोड़ा सर्कल पर लहराते हुए आ रही गुजरात नम्बर की कार को रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक तेज रफ्तार से कार भगाने लगा। हेड कांस्टेबल बोधूराम व कांस्टेबल सुशील बाइक से कार का पीछा किर और पांच बत्ती सर्कल के पा कार रोक ली। चालक को बाह निकाला तो उसके नशे में होने व अंदेशा हुआ। यातायात पुलिस (Police) वायरलैस सैट पर कॉल क वाइनोमीटर मंगाया। इस प चालक पुलिस से उलझ गय उसने कार से डण्डा निकाला औं हेड कांस्टेबल के सिर पर हमल कर दिया। जिससे उसका स्ि फट गया और खून बहने लग चालक ने भागने का प्रया किया, लेकिन हेड कांस्टेबल कार की चाबी निकाल ली चालक कार वहीं छोड़कर भा गया। यातायात पुलिस अधिका व एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके प पहुंची और चालक की तला शुरू की।
 
  
Powered By Sangraha 9.0