नववर्ष कार्यक्रम के लिए भगवान गणेश को दिया निमंत्रण

हिंदू नववर्ष 2080 के बैनर का विमोचन, 21 मार्च को निकलेगी शोभायात्रा

Pratahkal    14-Mar-2023
Total Views |


Lord Ganesha

जोधपुर : भारतीय पटेल, अशोक गहलोत, नववर्ष (New year) विक्रम संवत 2080 के कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत रातानाडा स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणेश (Lord Ganesha) को निमंत्रण देने और पोस्टर विमोचन के साथ हुई। आयोजन समिति ने यहां मंदिर पुजारी के हाथों पोस्टर का विमोचन करवाया और मंदिर (Temple) परिसर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम (Program) को भव्य बनाने की प्रार्थना की गई। आयोजन समिति के महासचिव नथमल पालीवाल ने बताया कि सर्वप्रथम गजानन महाराज के दर्शन लेकर आयोजन समिति के समन्वयक निर्मल गहलोत, प्रांत प्रचार प्रसार सह प्रमुख हेमंत घोष, आयोजन समिति संरक्षक सुरेश विश्नोई मौजूद थे।
साथ ही आयोजन समिति के अध्यक्ष रामनिवास मंडा, भगराज पटेल, अशोक पटेल, अशोक गहलोत, एडवोकेट दीपिका सोनी के सानिध्य में गजानंद मंदिर के पुजारी महेश अबोटी के ने विक्रम संवत 2080 नववर्ष के बैनर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की भव्यता के लिए गजानन भगवान की प्रार्थना की। आयोजन समिति के अध्यक्ष मंडा ने बताया कि विक्रम संवत 2080 का आयोजन महानगर में भव्य हो इसके लिए समाज प्रबुद्ध जनों से मिलकर नव वर्ष की सहभागिता के लिए आह्वान किया जा रहा है। भारतीय नववर्ष का महत्व सब जान सकें इसके लिए जोधपुर में छोटे-छोटे कई आयोजन होंगे।
इनमें 21 मार्च को शाम 4 घंटाघर से निकलने वाली शुभकामना शोभायात्रा में सहभागिता के लिए आह्वान किया जाएगा।