उदयपुर : जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक चलती कार में आग लग गई, जिससे कार (Car) पूरी तरह से जल गई। कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार एक मारुति वैन (Maruti van) सलूंबर से बांसवाड़ा की ओर जा रही थी। इसी दौरान दूधर के पास चलती कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे इंजन से धुआं निकलना लगा। यह देखकर कार चालक चावंड निवासी शंकरलाल बाहर निकला और कुछ कर पाता इससे पहले एकदम तेजी से आग फैली और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। शंकरलाल बारे में पुलिस (Police) को बताया और पुलिस ने मौके पर दमकल भेजी, तब तक कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी। दमकलकर्मी अब कार में आग लगने के कारणों का पता कर रहा है।