उदयपुर : जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद बाइक में आग भी लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर अनिल गमेती और आशीष खराड़ी दोनों सवार होकर मोतली गांव से खेरवाड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर सामने से आ रही एक कार ने इस बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और सिर में चोट आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक में भी आग लग गई। सूचना पर खेरवाड़ा थाने से जाब्ता पहुंचा। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया जिनका शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया गया।