आरबीआई ने बैंकों से मांगा अदाणी समूह के कर्ज का ब्योरा

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद आया आदेश

Pratahkal    03-Feb-2023
Total Views |
 
RBI
 
नई दिल्ली (एजेंसी) : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के बैंकों से अदाणी समूह (Adani Group) में उनके एक्पोजर की जानकारी मांगी है। सरकार और बैंकिंग क्षेत्र (Banking Sector) के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि केंद्रीय बैंक (Central bank) ने विभिन्न घरेलू बैंकों से अदाणी समूह उनके निवेश और ऋणों के के बारे में जानकारी देने को कहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह कदम वर्तमान में जारी अदाणी समूह के शेयरों में उठा-पटक के बाद लिया है। बीते दिन ही अदाणी समूह ने अपना एफपीओ (FPO) वापस ले लिया था।
गुरुवार को भी शेयर बाजार (Share Market) खुलने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट (Big drop in stocks) देखने को मिली। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक विभिन्न बैंकों से अदाणी समूह में उनकी ओर से दिए गए ऋण व निवेश की जानकारी लेकर यह सुनिश्चित करना चाहती है कि अदाणी के शेयरों में ताजा उठा-पटक के माहौल के बीच बैंकों की वित्तीय स्थिति ठीक बनी रहे। बता दें कि अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) सार्वजनिक होने के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच अदाणी समूह ने अपना एफपीओ भी वापस लेने का फैसला भी कर दिया है।