पिछोला के डूब क्षेत्र में भराव डालकर काटा जा रहा प्लान

क्षेत्रवासियों ने दिया यूआईटी सचिव और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

Pratahkal    03-Feb-2023
Total Views |

land mafia
 
उदयपुर. नगर संवाददाता : पिछोला झील के डूब क्षेत्र व जोन 1 के निर्माण निषेध क्षेत्र में कुछ भूमाफियाओं (land mafia) द्वारा भराव डालकर प्लान काटा जा रहा है। इसके विरोध में कुछ क्षेत्रवासियों ने गुरूवार को यूआईटी सचिव और उपखण्ड अधिकारी गिर्वा को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस डूब क्षेत्र में भूमाफिया प्लान काट रहे है वहां पर पूर्व में खेती होती थी ।
 
जानकारी के अनुसार कुछ लोग गुरूवार को यूआईटी सचिव के पास और उपखण्ड अधिकारी के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन देकर बताया कि पिछोला झील के डूब क्षेत्र और जोन 1 में कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से भराव डालकर प्लान काटा जा रहा है। लोगों का कहना है कि निगम के वार्ड नं 11 के पूर्विया कॉलोनी के पीछे पिछोला झील के पास आराजी संख्या 2887 से 2933 के डुब क्षेत्र में व नगर विकास प्रन्यास के द्वारा मास्टर प्लान में जोन 1 जिसमें निर्माण निषेध क्षेत्र घोषित किया है। इस क्षेत्र में सज्जनगढ व आसपास की बारिश का पानी भरा रहता है और जब खाली होता है तो वहां पर खेती की जाती है और पिछोला में पानी की आवक जो बारिश का पानी आता है वो इन्हीं आराजी से जाता है, लेकिन कुछ समय से भूमाफियाओं द्वारा डुब क्षेत्र में दिन-रात भराव डलवाया जा रहा है और जेसीबी व डम्पर से रोडे बनाई जा रही है। आसपास के निवासियों ने मना करने पर अभद्रता कर रहे है और बता रहे है कि ये जमीन हमने खरीद ली है और इस पर प्लान करके लोगों को बेचेंगे।
 
इन लोगों ने दिन-रात काम चला रखा है। खेती की जमीनका भराव डाल कर जमीन का स्वरूप बिगाडा जा रहा है। जो भराव डाला जा रहा है उससे आसपास की नगर विकास प्रन्यास की अप्रूव्ड कॉलोनी के मकानो में पानी भरने की समस्या उत्पन्न रही है। बारिश में पिछोला में जो सज्जनगढ़ का पानी आएगा वो कॉलोनियों में भर जाएगा। लोगों ने यूआईटी सचिव और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर इस काम को रूकवाने की मांग की है।