पासपोर्ट कार्यालय में भ्रष्टाचार, दो गिरफ्तार

Pratahkal    03-Feb-2023
Total Views |
 
Corruption in passport office
 
मुंबई : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने मुंबई (Mumbai) के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Passport Office) से एक एजेंट और एक 'डेटा एंट्री ऑपरेटर (data entry operator) को पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ठाणे रेंज के पुलिस अधीक्षक (एसीबी) सुनील लोखंडे (Sunil Lokhande) ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी रत्नागिरी जिले के एक व्यक्ति की शिकायत पर की गई।
 
अधिकारी के मुताबिक, ''पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पासपोर्ट का नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन के दौरान कुछ गलतियां हो जाने के कारण रोक दिया गया। इसे ठीक करने के लिए एजेंट ने शुरूआत में 1.8 लाख रुपये और कमीशन के तौर पर पांच हजार रुपये की मांग की थी। बातचीत के बाद एजेंट ने रकम 80,000 रुपये कर दी। अधिकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में जाल बिछाकर एजेंट शेखर नेवे (Agent Shekhar Neve) और डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रकाश जरीमंडल को 45,000 रुपये की पहली किस्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है।