कब्र से निकलवा मेडिकल बोर्ड से कराया शव का पोस्टमार्टम, आरोपी बेटा हिरासत में

बहन ने कराई रिपोर्ट : पत्नी पर गलत नजर रखने की आशंका पर भाई ने पिता को मार दफनाया

Pratahkal    02-Feb-2023
Total Views |
 
Post mortem of the dead body was done by the medical board, the accused son in custody
 
उदयपुर. नगर संवाददाता  : जिले के परसाद थाना क्षेत्र में पत्नी पर गलत नजर रखने की आशंका से अपने ही पिता की मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पिता को दफनाए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम (post mortem) करवा परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया है।
 
थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि नवलराम (68) पुत्र रूपा मीणा निवासी खरबर बी नदी फलां के साथ तीसरे नम्बर के बेटे रामलाल मीणा ने पत्नी पर गलत नजर रखने की आशंका पर गत वर्ष निमर्मतापूर्वक मारपीट की। उनका एक माह तक निजी चिकित्सालय में इलाज चला। 9 जनवरी को परिवारजन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाकर घर ले आए और 10 जनवरी को सुबह मृत्यु हो गई । गांव वालों एवं परिवार वालों ने स्वाभाविक मौत मानते हुए उन्हें दफना दिया। मृतक नवलराम की बेटी प्रमिला पत्नी बाबूलाल मीणा ने 31 जनवरी को परसाद थाने में रिपोर्ट दी कि उसके भाई रामलाल ने अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ व गालीगलौज करने की आशंका से पिता के साथ निमर्मतापूर्वक मारपीट की जिससे पिता की मौत हुई है। बेटी की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया और उपखण्ड अधिकारी सराड़ा और तहसीलदार सराड़ा की उपस्थिति में परसाद थानाधिकारी ने ग्रामीणों की मदद से दफनाए हुए शव को बाहर निकाला। शव पूरी तरह सड़गल गया था।
 
20 दिन से भी अधिक समय तक कब्र में दबने से शरीर का अधिकांश हिस्सा नष्ट हो गया था। शव को एमबी चिकित्सालय में लाए जहां पर मेडिकल ज्यूरिष्ठ विभाग के वरिष्ठ प्रदर्शक शैलेन्द्र खींची के नेतृत्व में टीम ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया। उधर पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर रखा है और उससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है ।