राज्य में फसल बीमा पॉलिसी धारक एक करोड़ 72 लाख किसानों को 18 हजार 470 करोड़ रूपये का क्लेम वितरित कटारिया

Pratahkal    02-Feb-2023
Total Views |
 
Pant Krishi Bhawan
 
जयपुर (कासं ) : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) के तहत लंबित प्रकरणों को लेकर बुधवार को पंत कृषि भवन (Pant Krishi Bhawan) में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया (Agriculture Minister Lalchand Kataria) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
 
बैठक को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने बताया योजना के अंतर्गत राज्य में अनावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण फसलों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार द्वारा 4 वर्षों में लगभग एक करोड़ 72 लाख फसल बीमा पॉलिसी पात्र किसानों को 18 हजार 470 करोड रुपए का फसल बीमा क्लेम वितरित किया गया है।
 
कटारिया ने बताया कि गत 4 वर्षों में हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले में 14.14 लाख फसल बीमा पॉलिसी धारक पात्र किसानों (Farmer) को योजना प्रावधानों के अंतर्गत 2964.17 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम वितरित किया गया है, जो कि राज्य का लगभग 16 प्रतिशत क्लेम है। साथ ही उन्होंने खरीफ 2021 एवं रबी 2020-21 के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निदान के लिए फसल बीमा कंपनी अधिकारियों को निर्देशित किया ।
 
बैठक में विधानसभा सदस्य बलवान पूनिया (Balwan Poonia), प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी दिनेश कुमार, कृषि आयुक्त कानाराम, संयुक्त निदेशक कृषि हनुमानगढ़ दानाराम गोदारा, भादरा एवं नोहर तहसीलदार, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि और विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।