चिंगारी से फटा केमिकल कंटेनर, मौके पर मजदूरों की दर्दनाक मौत

02 Feb 2023 10:28:34

Chemical container explodes from spark, painful death of laborers on the spot
 
ठाणे : जिले में बुधवार सुबह ज्वलनशील रसायन (flammable chemicals) से भरे ड्रम में विस्फोट (explosion) होने से हादसा हो गया है। दरअसल, इस विस्फोट में दो कबाड़ व्यवसायियों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक पीड़ित भिवंडी के कांबे में कंटेनर से डायथिलीन ग्लाइकोल निकाल रहा था। तभी उसके एक साथी ने सिगरेट जला दी, आग की चिंगारी केमिकल तक पहुंच गई जिससे सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गई और दोनों उसमें झुलस गए।
 
ठाणे नगर निगम (Thane Municipal Corporation) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि आग लगने से चार ड्रम फट गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। साथ ही उन्होंने बताया कि निजामपुर पुलिस (Nizampur Police) मामले की जांच कर रही है। एक मृतक की पहचान रमजान मोहमम्द जमील शेख (45) और दूसरे मृतक की पहचान मेहम्मद इस्माइल शेख (38) के रूप में की गई है।
 
आसपास के लोगों ने बताया कि धमाका बहुत ही भयानक था। इस हादसे में दोनों लोगों के चिथड़े उड़ गए। हालांकि, इनके अलावा किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन पूरे फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है। धमाके की आवाज से स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दमकल और पुलिस को घटना की सूचना दी।
 
 
Powered By Sangraha 9.0