भाइयों ने की एक-दूसरे की शिकायत निगम ने दोनों का घर किया पंचर

कार्यवाही के दौरान दोनों भाई झगड़े- दोनों ने ही कर रखा था गलत निर्माण

Pratahkal    01-Feb-2023
Total Views |
 
Municipal Corporation Action
 
उदयपुर. नगर संवाददाता  : नगर निगम (Municipal Corporation) ने मंगलवार को सुखाड़िया सर्कल पर स्थित दो भाइयों के मकानों को पंचर कर एक-दूसरे की शिकायत का निवारण किया। दोनों ही भाइयों ने एक-दूसरे के खिलाफ गलत निर्माण करने (Wrong Construction) की शिकायत कर रखी थी, एक-दूसरे को लेकर की जा रही शिकायत पर कार्यवाही करते हुए निगम ने दोनों ही घर पंचर कर दिए। इस दौरान दोनों भाई आमने-सामने हो गए और जमकर बहस की।
 
जानकारी के अनुसार सुखाड़िया सर्कल निवासी दयालाल तलेसरा ने अपने भाई सोहन तलेसरा के खिलाफ निगम में शिकायत देते हुए कहा कि उन्होंने बिना सेट बैक छोड़े निर्माण किया है। निगम कोई कार्यवाई करता उससे पहले कई बार दयालाल ने अपने भाई सोहनलाल के खिलाफ भी गलत निर्माण करने की शिकायत दर्ज करवा दी। बाद में सोहनलाल ने भी अपने भाई दयालाल के खिलाफ शिकायत देते हुए कहा कि उन्होंने भी बिना सेटबैक छोड़े निर्माण किया है। दोनों ही भाइयों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ लगातार शिकायत करने पर निगम ने दोनों ही भाइयों के मकानों की जांच की तो पता चला कि दोनों ही भाइयों ने नियम विपरित निर्माण कर रखा है। इस पर निगम ने दोनों ही भाइयों के खिलाफ कार्यवाही का निर्णय लिया। निगम की टीम मंगलवार सुबह सुखाड़िया सर्कल स्थित दोनों ही भाइयों के मकानों पर पहुँची। इस दौरान भारी पुलिस बल साथ मौजूद था। टीम ने दोनों भाइयों के मकानों को पंचर करना शुरू कर दिया।
 
इस दौरान दोनों ही भाई आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे से जमकर बहस की। करीब पांच घंटों तक निगम की कार्यवाही जारी रही और दोनों ही भाइयों की छतों को पंचर कर दिया। दोनों भाईयों के एक-एक हजार हजार स्कवायर फीट में मकान बने हुए है।